वॉचमैन ने राज ठाकरे को पहचानने से किया इनकार, मराठी अभिनेत्री ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उक्त मराठी अभिनेत्री को नोटिस भेजा है। उक्त महिला मनसे की कार्यकर्ता भी बताई जा रही है।

वॉचमैन ने राज ठाकरे को पहचानने से किया इनकार, मराठी अभिनेत्री ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Source: tv9 hindi
SHARES

अपने आप को कथित रूप से मराठी फिल्म की अभिनेत्री (watch man beaten by marathi actress) बताने वाली एक महिला ने एक वॉचमैन की पिटाई कर दी। वॉचमैन का कसूर इतना था कि उसने मनसे (mns) अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray) की फ़ोटो को पहचानने से इनकार कर दिया था। मामला मालाड (makar) के मालवणी इलाके का है। इस घटना के बाद वॉचमैन दयानंद गौड ने इसकी शिकायत मालवणी पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उक्त मराठी अभिनेत्री को नोटिस भेजा है। उक्त महिला मनसे की कार्यकर्ता भी बताई जा रही है।

क्या था मामला?

tv9 हिन्दी की रिपोर्ट के अनुसार, मालवणी पुलिस (malwani police) स्टेशन के जांच अधिकारी ने बताया कि, मराठी फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और एक मराठी अभिनेत्री शूटिंग के लिए मढ इलाके में स्थित एक बंगले में गए थे। लेकिन वहां तैनात वॉचमैन ने बंगले में शूटिंग चल रहे होने के कारण इन सभी को अंदर जाने से इनकार कर दिया।

इसके बाद कथित मराठी अभिनेत्री ने वॉचमैन गौड को राज ठाकरे की फ़ोटो दिखाते हुए कहा कि वे सभी एमएनएस के कार्यकर्ता हैं।

लेकिन वॉचमैन ने महिला से कहा कि वह राज ठाकरे को नहीं पहचानता। इतना सुनते ही महिला का पारा चढ़ गया और उसने गौड़ की पिटाई कर दी। यही नहीं उक्त मारपीट का वीडियो भी बना कर उसे वायरल भी कर दिया।

इतना ही नहीं, उन्होंने इस पिटाई का वीडियो भी वायरल (video viral) किया। इसके बाद पीड़ित दयानंद गौड़ ने मालवणी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। गौड ने 50 हजार हफ्ता मांगने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए निर्माता, निर्देशक और उसके ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है जबकि महिला को नोटिस भेज हाजिर होने के लिए कहा गया है।

स्थानीय मनसे नेता ने दी सफाई

इस मामले में चारकोप विधानसभा के मनसे विभाग अध्यक्ष दिनेश सालवी ने सफाई देते हुए कहा कि, 'वॉचमैन सही तरह से पेश नहीं आ रहा था। उन्होंने आगे कहा कि, वॉचमैन से भला कौन हफ्ता मांगेगा।'

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें