पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी ।

हत्या करने के बाद किसन के शव को अलग अलग हिस्सों में काट दिया गया था ताकी शव की शिनाख्त ना हो पाये।

पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी ।
SHARES

एक 60 वर्षीय महिला अपने गहने को गिरवी रख अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे दी। दरअसल पत्नी अपने पति के शराब पीने की लत से काफी परेशान थी। इस मामले का खुलासा 11 साल बाद हुआ है। पुलिस उपायुक्त मनोजकुमार शर्मा ने बताया की पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अवैध होटलों और पबो पर कार्रवाई फिर से शुरू, 2 दिनों में तोड़े गए 137 निर्माण


कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

नागपाडा इलाके में रहनेवाली किसन उमरचंद कारवा की 11 साल पहले हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले की जांच के लिए फाइल एक पुलिस अधिकारी के पास से दुसरे पुलिस अधिकारी के पास जा रही थी। बावजूद इसके आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। इन सब के बीच पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की नागपाडा इलाके में रहनेवाले फिरासत अली शाह और इरशाद अली शाह का हाथ है , जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपियों से आगे की पुछताछ की तो पता चला की किसन उमरचंद कारवा की हत्या की सुपारी देनेवाला कोई और नहीं खुद उसकी पत्नी बन्सीबेन कारवा थी।


नौसेना पर बरसे नितिन गडकरी, कहा दक्षिण मुंबई में एक इंच जमीन नहीं दूंगा


शरीर के किए टूकड़े-टूकड़े

किसन उमरचंद कारवा की शराब पीने की लत से उसकी पत्नी काफी परेशान था, कई बार किसन अपनी बीबी के साथ हाथापाई भी करता था। इन सबसे परेशान होकर उसकी पत्नी ने किसन की हत्या की सुपारी दे दी। फिरासत और इरशाद को इस हत्या की सूपारी दी गई। हत्या करने के बाद किसन के शव को अलग अलग हिस्सा में काट दिया गया था ताकी शव सिनाख्त ना हो पाये।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें