कुत्ते को लेकर महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा, एक की मौत

नागम्मा की बेटी सुनीता ने बताया कि जिस दिन झगड़ा हुआ था उसी रात को नागम्मा की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।

कुत्ते को लेकर महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा, एक की मौत
SHARES

 

मुंबई के निकट ठाणे के डोम्बिवली इलाके में एक महिला को आवारा कुत्ते की देखभाल करने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ गयी। कुत्ते को लेकर मोहल्ले की चार महिलाओं के साथ हुए झगड़े के कुछ देर बाद उस महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने ऐक्सिडेंटल डेथ के तहत मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या था मामला?

मामले के अनुसार मृतक महिला नागम्मा शेट्टी विधवा थी जो पिछले कई सालों से अपनी बेटी के साथ डोम्बिवली के मानपाड़ा में एक चॉल में रहती थी। मंगलवार को नागम्मा ने एक आवारा कुत्ते को कुछ खाना पीना खिलाया, जिसके बाद कुत्ता वहीं रहने लगा। लेकिन यह बात गली की कुछ महिलाओं को नागवार गुजरी। सभी महिला नागम्मा शेट्टी से झगड़ा करने लगी और कुत्ते को भगाने के लिए कहा। नागम्मा शेट्टी को चार महिलाओं ने मिल कर पीट दिया। इसके बाद नागम्मा ने इस घटना की पुलिस थाने में शिकायत कर दी।

नागम्मा की बेटी सुनीता ने बताया कि जिस दिन झगड़ा हुआ था उसी रात को नागम्मा की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। सुनीता ने आरोप लगाया कि, उसकी मां के सीने पर आरोपी महिलाओं ने मारा जिसके बाद ही उसकी मां की मौत हुई है।

सुनीता ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्अज करने की मांग की है। हालांकि, मानपाड़ा पुलिस ने ऐक्सिडेंटल डेथ के मामले में केस दर्ज किया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें