फेसबुक फ्रेंड ने लूट लिया जीवन भर की कमाई


फेसबुक फ्रेंड ने लूट लिया जीवन भर की कमाई
SHARES

महिला से उसके फेसबुक फ्रेंड ने ठगी के आधार पर कुल 17 लाख रूपये ऐंठ लिए। महिला नर्स का काम करती है जो की अब रिटायर्ड हो चुकी है। महिला ने MHB पुलिस स्टेशन में इस ठगी की शिकायत की है।  पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बोरीवली में रहने वाली मीना (बदला हुआ नाम) एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी। अस्पताल से रिटायर्ड होने के बाद उसे उसकी जीवन भर की कमाई के रूप में एक अच्छी खासी रकम मिली थी, जिसे मीना ने बैंक में अपने बुढ़ापे के लिए बचा कर रखा था। मीना का एक फेसबुक दोस्त जिसे मीना तो नहीं जानती थी लेकिन उससे अकसर चैट किया करती थी। इसके बाद फेसबुक दोस्त ने महिला का मोबाइल नंबर लेकर वॉट्सऐप पर मैसेज शुरू कर दिया।

MHB पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी के अनुसार मीना को उसके फेसबुक फ्रेंड ने 10 से 31 जनवरी तक लगातार चैट किया और महिला को आश्वासन दिलाया की वह उसे बेहद ही कम कीमत में आई फोन, गहने सहित और भी महंगे चीज उपलब्ध कराएगा। यही नहीं उस फेसबुक फ्रेंड ने मीना को झांसा देते हुए नेट बैंकिंग के द्वारा कुछ पैसे भजने को कहा। मीना भी अपने फेसबुक फ्रेंड की बातों में आकर कई किश्तों में कुल 17 लाख रूपये भेज दिया। महिला ने यह पैसे अपनी पेंशन से बचा कर रखा था। 

दिन पर दिन बीतता गया लेकिन मीना को न तो कोई गिफ्ट मिला और न ही उसके पैसे। अब तक मीना को भी यह समझ में आ चुका था कि उसके साथ ठगी की गयी है। उसने तत्काल MHB पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। 

पुलिस ने आईटी एक्ट और ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है साथ ही पुलिस ने सीनियर सिटीजन से यह निवेदन किया है कि वे इस तरह की घटनाओं का आसानी से शिकार हो जाते हैं। इसीलिए वे सतर्क रहें। किसी पर भरोसा न करें।

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें