लोन न चुकाने के कारण उद्योगपति अनिल अंबानी के ऑफिस को यस बैंक ने किया सील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (adag), यस बैंक (yes bank) का 2,892 करोड़ का बकाया चुकाने में असफल रहा है। अनिल अंबानी के ग्रुप पर यस बैंक (yes bank) का कुल 12,000 करोड़ रुपये बकाया है।

लोन न चुकाने के कारण उद्योगपति अनिल अंबानी के ऑफिस को यस बैंक ने किया सील
SHARES


कर्ज न चुका पाने के कारण निजी क्षेत्र के यस बैंक लिमिटेड (yes bank limited) ने मुंबई में उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (anil dhirubhai ambani group) के मुख्यालय रिलायंस सेंटर (reliance centre) को अपने कब्जे में ले लिया है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित एक विज्ञापन में बैंक ने बताया किया कि, बैंक द्वारा सांताक्रूज़ में स्थित 21,000 वर्ग फुट से अधिक मुख्यालय की इमारत को और दक्षिण मुंबई में बने नागिन महल (nahin mahal) के दो मंजिलों पर कब्जा कर लिया है, जो कि उसका तत्कालीन मुख्यालय था।

यस बैंक (yes bank) ने इन इमारतों पर सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट (SARFESI) के तहत 22 जुलाई के दिन कार्रवाई किया था।

बताया जाता है कि, इस कार्रवाई से पहले यस बैंक ने ADAG को 2 महीने की मुद्दत का एक नोटिस जारी किया था, जिसकी मुद्दत 5 मई को समाप्त हो गई। और जब ADAG द्वारा कर्ज नहीं चुकाया गया तो बैंक की तरफ से कब्जा की कार्रवाई शुरू की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (adag), यस बैंक (yes bank) का 2,892 करोड़ का बकाया चुकाने में असफल रहा है। अनिल अंबानी के ग्रुप पर यस बैंक (yes bank) का कुल 12,000 करोड़ रुपये बकाया है। 

यही नहीं इस साल मार्च में अंबानी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा था कि, यस बैंक का लोन सुरक्षित है और कानून और वित्तीय नियमों के अनुपालन में है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह का न तो राणा कपूर, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क है और न ही यह उनके द्वारा नियंत्रित किसी भी संस्था के संपर्क में है।

गौरतलब है कि, मई महीने में ईडी यस बैंक घोटाला मामले में राणा कपूर, उनकी बेटियों रोशनी कपूर, राधा कपूर और राखी कपूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें मॉर्गन क्रेडिट्स, यस कैपिटल का भी नाम है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें