कांदिवली - कांदिवली समता नगर स्थित लोखंडवाला में एक 24 वर्षीय डॉक्टर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम पर्क बमरिया है। जो पेशे से डॉक्टर थे। हाल ही में पर्क बमरिया ने एमडी की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट कुछ खास नहीं था। ऐसा माना जा रहा है कि पर्क ने खराब रिजल्ट की वजह से ही आत्महत्या का कदम उठाया है।
रविवार की रात लगभग 1 बजे पर्क बमरिया ने अपने घर के स्टेयर केस से छलांग दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पर्क ने सुसाइड लेटर में लिखा है कि पापा आप मुझे क्षमा कर देना, मम्मी मुझे माफ कर देना मैं अपनी मर्जी से आप लोगों को अलविदा कह रहा हूं।