पतंग के मांजे ने ली एक युवक की जान

नितेश पातरे नाम का शख्स अपने बाईक से घर पर जा रहा था उसी दौरा गले में धारदार मांजा लगने से उसकी मौत हो गई।

पतंग के मांजे ने ली एक युवक की जान
SHARES

मकर संक्राती के मौके पर की बार हमें सामाजिक संदेश दिये जाते है की पतंग उड़ाने के लिए धारदार मांजे का इस्तेमाल ना करे। इससे आसमान में उड़नेवाले पक्षियों को जान का खतरा होता है। लेकिन इसी मांजे के कारण एक यवुक की जान चली गई। नितेश पातरे नाम का शख्स अपने बाईक से घर पर जा रहा था उसी दौरा गले में धारदार मांजा लगने से उसकी मौत हो गई।

नितेश की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वडाला में भाग्योदय सोसायटी में वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। वडाला से अँधेरी सिप्ज वह अपने काम के लिए जाता था। रविवार को रोज की तरह वह अपना काम खत्म कर अंधेरी से वडाला जा रहा था। वेस्टर्न हाइवे पर एक मांजा उसके गले पर आकर लगा। मांजा इतना धार था की नितेश का गला कट गया और उसने बाईक से नियंत्रण खो दिया और एक दुर्घटना की चपेट में आ गया।

हादसा इतना भीषण था कि नितेश के सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों मे इस कुपर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विले पार्ले पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है और इसके साथ ही वह इस मामले की जांच भी कर रही है।

यह भी पढ़ेसन 2013 की तुलना में 2017 में बलात्कार के मामले हुए दोगुना

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें