Advertisement

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, तीन बार नंबर नहीं आने पर चौथी बार होंगे चयनित


 हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, तीन बार नंबर नहीं आने पर चौथी बार होंगे चयनित
SHARES

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब तक लगातार आवेदन करने पर भी अगर कोई हज पर नहीं जा पाया है तो उसे अब निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मामले के राज्यमंत्री दिलीप कांबले ने घोषणा की है कि अब कोई तीन बार हज के लिए अप्लाई करता है और उसका नंबर नहीं आता है तो वह चौथी बार अपने आप हज पर जाने के लिए पात्र हो जाएगा। इस बारे में जल्द ही केंद्र सरकार सूचना दी जाएगी। कांबले महाराष्ट्र राज्य हज समिति, 2018 के हज तीर्थ के लिए हज तीर्थयात्रियों के कम्प्यूटरीकृत चुनाव के अवसर पर बोल रहे थे।


बंद नियम फिर हुआ चालू

पिछले साल की तुलना में इस बार हज पर जाने के लिए 3 हजार अधिक हज यात्रियों ने आवेदन किया है। हर साल जाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, साथ ही सिस्टम चुनाव होने के कारण कई लोगों का नंबर ही नहीं आता है, इसीलिए यह नियम बनाया गया था कि लगातार तीन बार अप्लाई करने पर भी अगर नंबर नहीं आता है तो ऐसे लोग चौथी बार अपने आप जाने के लिए पात्र हो जाएंगे। इस नियम को किन्ही कारणवश इस नियम को बंद कर दिया गया था। लेकिन इस नियम को फिर से चालू करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही थी इसीलिए इसे फिर से सरकार द्वारा चालू करने का निर्णय किया गया है।


बढ़ाई जाएगी हज सब्सिडी

दिलीप कांबले ने कहा कि हज समिति की तरफ से अनेक योजनाओ को लागू किया जाता है, यह समिति गरीब हो या आमिर यानि हर तबके के लोगों को हज जाने की सुविधा मुहैया कराती है। कांबले ने कहा कि शासन के द्वारा हज में मिलने वाली सब्सिडी को भी बढ़ाने का विचार किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य से 9244 हज यात्रियों को हज पर भेजा गया था, लेकिन इस बार इस संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है जो बढ़ कर 11, 527 हो गयी है।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें