Advertisement

Ashram 2: अदिति पोहनकर ने विश्व के सबसे बड़े कुश्ती पहलवान से सीखी पहलवानी

वैसे फिल्म दंगल के फाइनल ले आउट में अदिति फिट तो नहीं हो पाई लेकिन निर्देशक प्रकाश झा ने अपने आश्रम के अखाड़े में इन्हे जगह दी।

Ashram 2: अदिति पोहनकर ने विश्व के सबसे बड़े कुश्ती पहलवान से सीखी पहलवानी
SHARES

निर्देशक प्रकाश झा की बहुचर्चित श्रृंखला आश्रम (Ashram) का दूसरा अध्याय रिलीज के लिए तैयार हैं । आश्रम को सफल बनाने के लिए हर कलाकारो ने जी तोड़ मेहनत की साथ ही प्रकाश झा ने भी कोई कसर नही छोड़ी। इसी श्रृंखला की सबसे बड़ी कड़ी हैं पम्मी उर्फ अदिति पोहनकर। जो इसमें एक कुश्ती पहलवान बनकर अपने सपने को साकार करने के लिये बाबा के शरण मे आती हैं।

वैसे फिल्म दंगल के फाइनल ले आउट में अदिति फिट तो नहीं हो पाई लेकिन निर्देशक प्रकाश झा ने अपने आश्रम के अखाड़े में इन्हे जगह दी। आपको बता दे की स्क्रीन पर अदिति की पहलवानी दमदार लगे इसीलिए प्रकाश झा ने विश्व प्रख्यात कुश्ती पहलवान और मशहूर शक्सियत संग्राम सिंह को चुना ।

संग्राम सिंह के नेतृत्व में अदिति को मिला पहलवानी का सबसे बड़ा गुरु और शुरू हुई पम्मी की जद्दोजहद । कहानी के मुताबिक पम्मी को भारी दिखना था और अदिति का वजन सिर्फ 48 किलो ही था। अदिति कहती है " मैं सोच रही थी कि कैसे मेरा वजन बढेगा? मैं कैसे कर पाऊंगी?  क्योंकि मेरा वजन जल्दी नहीं बढ़ता इसीलिए वजन बढ़ाना मेरे लिए एक चुनौती था' । लेकिन मुझे लगा कि तकनीक सीखकर आप अच्छे से अच्छी दाव खेल सकते हो। एक-एक कुश्ती तो 24 मिनट तक चलती थी" ।

संग्राम सिंह के बारे में अदिति कहती हैं कि " वो एक महान खिलाड़ी हैं ।उन्होंने मुझे अपने आप पर विश्वास दिलाया और कहा कि तुम चिंता मत करो तुम कर सकती हो' । 

अदिति के बारे में संग्राम सिंह कहते हैं " वो कुश्ती सीखना चाहती थीं और उसने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। वो ऊर्जा से भरी थी और उसके हौसले बेहद बुलंद थे" । 

यह भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, महराष्ट्र सरकार से पूछा कितने गले दबाएंगे आप

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस सनसनीखेज श्रृंखला में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत्ता के झा, राजीव सिद्दीकी, राजेश सिंघल भी हैं।  तन्मय रंजन, प्रीति सूद, जहाँगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तोमर प्रमुख भूमिकाओं में भी दिखाई देंगे।

 पहले अध्याय की भारी सफलता के बाद, यह 9 प्रांसगिक क्राइम ड्रामा दर्शकों को फिर से उत्साहित करने के लिए आश्रम : दूसरे अध्याय -गहराते रहस्य के रूप में लौट रहा हैं, जो 11 नवंबर को MX Player पर लाइव होगा।

यह भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल की फिल्म 'नेल पॉलिश' का दमदार टीजर हुआ रिलीज

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें