Advertisement

Ashram 2: खंडहर से महल बनने की सबसे बड़ी कहानी - प्रकाश झा की जुबानी

राज सदन महल पर प्रकाश झा कहते हैं कि 'राज सदन में मुझे सारी संभावनाएं नजर आयी। जिस तरह की कल्पना हमने की थी सब वहां आसानी से सेट हो रही थी।

Ashram 2: खंडहर से महल बनने की सबसे बड़ी कहानी - प्रकाश झा की जुबानी
SHARES

निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की एक सफल बेव सीरीज 'आश्रम' (Ashram) दर्शाती है एक आश्रम जिस में आस्था का अंधविश्वास हैं, साजिशे हैं और बाबा निराला का बनाया कानून और उनका ही न्याय है। इसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) लीड रोल में नजर आए हैं।  

जिस आश्रम की खूबसरती देख आंखे चौधिया गयी क्या आप जानते हैं कि ये आश्रम, अयोध्या में स्थित एक जर्जर अवस्था में राज सदन नाम का एक विशाल महल था। जो आश्रम की शूटिंग के पहले एक खण्डहर था। लेकिन प्रकाश झा की दूरदृष्टि और प्रबलता ने एक खंडहर को फिर से महल बना दिया । हालांकि इस महल में शूट करना बहुत मुश्किल था क्योंकि महल की अवस्था बहुत ही दयनीय थी जहां पर जंगली झाड़िया, बंदरो और कबूतरों का घर और टूटी फूटी दीवारे थी। 1 महीने तो इस महल की सफाई में लगे और करीब 4-5 महीने लग गए तब जाकर महल की खूबसूरती लौट सकी। 

यह भी पढ़ें: वरुण-सारा ने 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से 'कुली नंबर 1' का प्रमोशन किया शुरू

राज सदन महल पर प्रकाश झा कहते हैं कि 'राज सदन में मुझे सारी संभावनाएं नजर आयी। जिस तरह की कल्पना हमने की थी सब वहां आसानी से सेट हो रही थी। वो बहुत ही जर्जर अवस्था मे था लेकिन ये महल बहुत ही खूबसूरत था। हमने सोचा कि कोई भी धर्म या पंचायत से जुड़ा हुआ रंग का इस्तेमाल नही होगा , हमने प्रकृति को समझा और उसकी विकृति को समझा और फिर हमने रंगों का चुनाव किया । महल भले की जर्जर अवस्था मे था लेकिन हाथी तो हाथी होता हैं। अगर ये पैलेस नहीं होता तो शायद आश्रम इतना सुंदर नहीं हो पाता।

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित, यह अपराध नाटक 11 नवंबर 2020 को MX Player पर रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: 'चंद्रमुखी चौटाला' एजाज खान को रेड जोन से निकालेंगी बाहर?

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें