Advertisement

Coldd Lassi Aur Chicken Masala Review: पुरानी लव स्टोरी में नया तड़का!

अगर आपकी लव स्टोरी में रुचि है, खाने से कोई परहेज नहीं है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए है। इसे आप ALT Balaji या ZEE5 ऐप पर देख सकते हैं। पर हां, अगर आप डाइट फॉलो कर रहे हैं, तो ना देखने में ही भलाई होगी।

Coldd Lassi Aur Chicken Masala Review: पुरानी लव स्टोरी में नया तड़का!
SHARES

राजीव खंडेलवाल और दिव्यांका त्रिपाठी की बेहतरीन केमेस्ट्री वाली वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। पहली बार टीवी जगत के दो जाने-माने चेहरा राजीव और दिव्यांका एक साथ नजर आए हैं। दोनों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मोहित करने का भरपूर प्रयास किया है। 12 एपिसोड की इस वेब सीरीज की कहानी लव, रोमांस, गलतफहमी से गुजरते गुजरते तलाक में तब्दील होती है। साथ ही खाने के विजुल्स आपकी जीभ में पानी लाने का दम रखते हैं। पर कहानी में नया कुछ देखने को नहीं मिलेगा, बस पुरानी लव स्टोरी को एकता कपूर की स्टाइल में भारी तड़का लगाकर भुनाने की कोशिश की गई है।  

कहानी की शुरूआत नित्या (दिव्यांका त्रिपाठी) से होती है जो सिंगल मदर होने के साथ एक उम्दा दर्जे की शेफ है। नित्या जिस रेस्टोंरेट में काम करती है, वह बंद होने की हालत में है। जिसे इंटरनेशनल शेफ विक्रम खरीद लेता है। विक्रम और नित्या रेस्टोरेंट में एक दूसरे को देखकर हैरान हो उठते हैं। इसके बाद स्टोरी फ्लैश बैक में चलने लगती हैय़ आठ साल पहले 2010 में दोनों को प्यार हुआ था, प्यार इस कदर की विक्रम ने नित्या को पाने के लिए वो सब कुछ किया जो एक नामजद आशिक करता है। पर ऐसा क्या होता है कि इनका प्यार तलाक में बदलता है। इसके लिए आपको बेव सीरीज देखनी होगी। यह तो आपको लगभग आखिर में पता चलेगा कि क्यों तलाक हुआ, इसके बीच में दोनों की तकरार और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।

राजीव खंडेलावाल छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम है। उन्होंने इस वेब सीरीज में एक आशिक मजनू से लेकर इंटरनेशनल शेफ का किरदार बाखूबी निभया है। उनकी डायलॉल डिलीवरी और इमोशनल सीन्स काफी दमदार रहे। दिव्यांका त्रिपाठी का प्रयास अच्छा था। राजीव के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगीं। पर एक्टिंग में और भी निखार की जरूरत है। खासकर उन्हें इसमें टीवी वाले जोन से बाहर आना चाहिए था। सीरीज के सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो मधु की एक्टिंग दमदार नजर आई। कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। इसके अलावा मृणाल दत्ता, मणी मिश्रा, बर्खा सेन गुप्ता जैसे कलाकार भी अपने अपने किरदार के साथ जस्टिस करते नजर आए हैं।

इस सीरीज को नेशनल अवॉर्ड विनर प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है। उनका डायरेक्शन काफी सधा हुआ नजर आया जोकि एक नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर की पहचान होती है। बेव सीरीज में जो एक खास जरूरत होती है एक एपिसोड से दूसरे एपिसोड में जाने के लिए इंट्रेस्ट जगाने की, उसमें ये कामयाब रहे हैं। साथ ही खाना बनाने वाले सीन आपकी जीभ में पानी ला देंगे। रोमांस को काफी साफ सुथरे अंदाज में दिखाया गया है

अगर आपकी लव स्टोरी में रुचि है, खाने से कोई परहेज नहीं है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए है। इसे आप ALT Balaji या ZEE5 ऐप पर देख सकते हैं। पर हां, अगर आप डाइट फॉलो कर रहे हैं, तो ना देखने में ही भलाई होगी। क्योंकि ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ का तड़का आपका रोजा और उपवास तक तुड़वाने का  दम रखता है।

रेटिंग्स: 3/5

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें