Advertisement

पूर्व छात्रों ने IIT को दिया रिटर्न गिफ्ट , 25 करोड़ दिये सहायता कोष में

1993 साल के बैच में 25 साल पूरे होने के मौके पर IIT पवई को 25 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

पूर्व छात्रों ने IIT को दिया रिटर्न गिफ्ट , 25 करोड़ दिये सहायता कोष में
SHARES

अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए मशहूर IIT पवई को कुछ पूर्व छात्रों को रिटर्न गिफ्ट दिया। 1993 साल के बैच के छात्रों ने IIT को 25 करोड़ रुपये सहायता राशि दी। 1993 साल के बैच में 25 साल पूरे होने के मौके पर IIT पवई को 25 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। IIT पवई इन पैसो को छात्रों के लिए बनाई जानेवाली अलग अलग योजनाओं पर खर्च करेगा।


आईआईटी मुंबई की प्रतिष्ठा ना ही सिर्फ देश में बल्की विदेशों तक फैली है। इस संस्था में प्रवेश के लिए देश के साथ साथ विदेश से भी छात्र आते है। इस संस्था से पासआउट होनेवाले छात्रों ने हमेशा से ही इस संस्थान के लिए किसी ना किसी तरह का गिफ्ट दिया है। यह सहायता राशि का इस्तेमाल जरूरतमंद छात्रों के लिए प्रयोगशालाओं, नई इमारतों और छात्रवृत्ति के लिए किया जाता है।

 140 विद्यार्थियों ने दी सहायता राशि

1993 के बैच के के करिब 850 छात्रों में से 140 विद्यार्थियों मे संस्था को 25 करोड़ की सहायता राशि दी। ए91 सॉल्यूशन के संस्थापक और पूर्व विद्यार्थी अभय पांडे ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपये दिये।

यह भी पढ़ेखुशखबरी! नहीं बढ़ेंगे एसी ट्रेनों के किराए

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें