Advertisement

MU का गिरा स्लैब, तीन छात्राएं हुई जख्मी

स्नेहल के सिर पर गंभीर चोट आई हैं जबकि पूजा के हाथ में तो मोनिका की पीठ में भी चोटें आई हैं। ये तीनों एमए फर्स्ट इयर की छात्र हैं।

MU का गिरा स्लैब, तीन छात्राएं हुई जख्मी
SHARES

मुंबई के कलिना में स्थित मुंबई यूनिवर्सिटी कैम्पस में बना रानडे भवन बिल्डिंग का स्लैब सोमवार को अचानक गिर पड़ा। इस घटना में 3 छात्राएं जख्मी हो गयीं, इन तीनों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल तीनों छात्रोओं में से एक छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

रानडे भवन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के स्लैब का कुछ भाग सोमवार दोपहर 2 बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में वहां मौजूद तीनों छात्राएं स्नेहल तरे, पूजा सोनावणे, और मोनिका मोरे आ गयीं। स्नेहल के सिर पर गंभीर चोट आई हैं जबकि पूजा के हाथ में तो मोनिका की पीठ में भी चोटें आई हैं। ये तीनों एमए फर्स्ट इयर की छात्र हैं।

कलीना कैम्पस में बनी इमारतों में बेहद ही निम्न दर्जे का काम हुआ है। इन सभी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कर तत्काल बिल्डर और आर्किटेक्ट पर कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही मैनेजमेंट काउंसिल की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया जाना चाहिए। शीतल सेठ, सिनेट सदस्य

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें