Advertisement

मुंबई- बीएमसी ने 269 अनधिकृत स्कूलों की लिस्ट जारी की

बीएमसी ने इस लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है

मुंबई-  बीएमसी ने 269 अनधिकृत स्कूलों की लिस्ट जारी की
SHARES

मुंबई में बढ़ते अवैध स्कूलों की संख्या को देखते हुए बीएमसी ने अब इस ओर एक अहम कदम उठाया है।  बीएमसी  ने मुंबई में कार्यरत 269 अनधिकृत स्कूलों ( MUMBAI ILLEGAL SCHOOL )  स्कूलो की एक लिस्ट जारी की है।  लिस्ट में  सबसे ऊपर गोवंडी  इलाका है   जिसमें 49 ऐसे स्कूल है जो अवैध है।  

वेबसाइट पर सार्वजनिक की लिस्ट

बीएमसी ने इस लिस्ट को  अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है।  इसके साथ ही बीएमसी ने परिजनो के अपील की है की अपने बच्चों के स्कूल में प्रवेश करन के पहले इस स्कूलों की पहचान कर ले। गोवंडी के अलावा, लिस्ट में शामिल अन्य क्षेत्रों में मानखुर्द, कुर्ला, चेंबूर, वडाला, एंटॉप हिल, धारावी, सांताक्रूज और जोगेश्वरी शामिल है।

दूसरी ओर सायन, अंधेरी, घाटकोपर, साकीनाका और भायखला मे अनधिकृत स्कूलों की संख्या कम है।  इनमें से अधिकांश स्कूल प्राथमिक शिक्षा देते है जो कक्षा 4 तक है। कुछ अवैध स्कूल  कक्षा 7 और 8 तक की भी शिक्षा देते है। इन स्कूलों को संचालित करने के लिए बीएमसी और राज्य शिक्षा विभाग से अपेक्षित अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेबिना मराठी भाषा बोर्ड वाली दुकानों पर 10 जून से कार्रवाई

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें