Advertisement

मुंबई: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित

पास होनेवाले छात्रों की संख्या में 5.5% की कमी

मुंबई: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित
SHARES

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और पिछले साल के मुकाबले नतीजे कम आए हैं। इस साल रिजल्ट प्रतिशत 87.33 रहा है।

इस साल 16.80 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 19,607 छात्र विदेश से थे। कुल छात्रों में से 87.33 फीसदी छात्र यानी 14.50 लाख छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में 5.38 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल (2022) यह 92.77 फीसदी था। राज्य को शामिल करने वाले पुणे संभाग का रिजल्ट 87.28 फीसदी रहा है।

कोरोना पूर्व काल की तुलना में परिणामों में वृद्धि

कोरोना महामारी के चलते छात्रों को परीक्षा में कुछ रियायतें दी गई थीं। कुछ जगहों पर अगर किसी विषय की परीक्षा नहीं हुई तो औसत निकालकर अंक दिए गए। नतीजा यह रहा कि पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ गया। हालांकि कोरोना महामारी से पहले हुई परीक्षा का रिजल्ट यानी 2019 में हुई परीक्षा का रिजल्ट इस साल के मुकाबले कम रहा. 2019 में परिणाम प्रतिशत 83.40% था।

उसकी तुलना में इस साल रिजल्ट में करीब चार फीसदी का इजाफा हुआ है। साथ ही इस साल परीक्षार्थियों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में करीब 2 लाख बढ़ी है।

किस इलाके के कितने प्रतिशत रिजल्ट

त्रिवेंद्रम: 99.91

बैंगलोर: 98.64

चेन्नई: 97.40

दिल्ली पश्चिम: 93.24

चंडीगढ़: 91.84

अजमेर : 89.27

पुणे: 87.27

पंचकूला: 86.93

पटना : 85.47

भुवनेश्वर: 83.89

गुवाहाटी: 83.73

भोपाल : 83.54

नोएडा: 80.36

इस वेबसाइट पर देखे रिजल्ट

https://www.cbse.gov.in

https://www.result.nic.in

https://www.results

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें