Advertisement

CBSE के नतीजे: पोद्दार स्कूल ने मारी बाजी


CBSE के नतीजे: पोद्दार स्कूल ने मारी बाजी
SHARES

सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं के परिणाम रविवार को घोषित हो गए। मुंबई के पोद्दार स्कूल के विज्ञान संकाय की छात्रा शमिका आनंद ने बाजी मारते हुए 98% मार्क्स लाकर प्रथम रैंक हासिल  किया। जबकि इसी स्कूल के कॉमर्स संकाय के साहिल भूषण ने 97% मार्क्स लाकर प्रथम रहे। इस वर्ष देश भर में सीबीएसई 12वीं में 10 लाख 98 हजार 420 छात्रों ने परीक्षा दिया था।

मैं मुंबई में प्रथम आया इसकी मुझे काफी ख़ुशी है। साल भर की मेहनत सफल हो गई। मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और मेरे पिताजी का बहुत बड़ा योगदान है। इसके आगे मैं फाइन आर्ट में कैरियर बनाना चाहता हूँ। - साहिल भूषण

आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे, जबकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडल के 12वीं का रिजल्ट भी कल ही घोषित होगा। सीबीएसई बोर्ड के जिन छात्रों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं मालुम किया है वे इस लिंक cbse.nic.in,cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल देख सकते हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें