Advertisement

घोषित हुए CBSE 10वीं के नतीजे

नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं।

घोषित हुए CBSE 10वीं के नतीजे
SHARES

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल लगभग 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इस बार सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 86.70 रहा पास पर्सेंटेज। इस बार भी 3.35 प्रतिशत से लड़कियां दसवीं बोर्ड में लड़कों से आगे रहीं। इस बार 4 छात्रों ने टॉप किया है। इनके नाम प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी हैं। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। अगर स्टेट वाइस रिजल्ट की बात करें तो इस बार प्रथम स्थान पर 99.60 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम रहा। दूसरे नंबर पर 97.37 प्रतिशत के साथ चेन्नई और 91.86 प्रतिशत के साथ अजमेर रहा।

अगर दिव्यांग श्रेणी की बात करें तो 489 अंकों के साथ अनुष्का पहले और सान्या गांधी दूसरे स्थान पर रहीं तो वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अनुष्का और सान्या के नंबरों में जो नंबरों का अंतर है वो दशमलव में है।

यह भी पढ़े- घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट, यहां देखे परिणाम।

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस और फोन के जरिए भी पा सकते हैं- इसके लिए आपको cbse10 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

स्‍टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्‍कूल एग्‍जाम (AISSE) यानी कि 10वीं केनतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़े- आरटीई के दूसेर राउंड में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत

इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। बता दें, इस साल 10वीं के अंग्रेजी पेपर में टाइपिंग एरर की वजह से उन सभी लोगों को एक्‍सट्रा दो नंबर दिए जाएंगे जिन्‍होंने परीक्षा दी थी। मेघना श्रीवास्तव ने CBSE 12वीं में किया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें