Advertisement

NEET और JEE EXAM: HRD ने पलटा अपना फैसला, पुराने वाला नियम हुआ लागू


NEET और JEE EXAM: HRD ने पलटा अपना फैसला, पुराने वाला नियम हुआ लागू
SHARES

HRD मिनिस्ट्री ने अपने फैसले को वापस लेते हुए अब ऐलान किया है कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की परीक्षा ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन होगी और वह भी साल में एक ही बार। पहले HRD की तरफ से घोषणा की गयी थी कि NEET और JEE की परीक्षा साल में दो बार ऑनलाइन पद्धति से कराई जाएगी। लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री के कहने पर अपने फैसले को HRD मिनिस्ट्री ने बदल दिया।

क्या था जावड़ेकर ने?
एक महीना पहले 7 जुलाई 2018 को HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा किया था कि अब NIIT और JEE की परीक्षा जनवरी और अप्रैल महीने में यानी दोबार ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। लेकिन 45 दिन बाद ही जावड़ेकर ने यूटर्न लेते हुए अपने फैसले में बदलाव किया।

ये exam होंगे ऑनलाइन 
यही नहीं NEET और JEE समेत नेट, सीमैट, जीपैट की परीक्षा अब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए कराएगी। एनटीए ने एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी है। टाइम टेबल के मुताबिक नेट इस साल 9 से 23 दिसंबर के बीच होगा जिसका रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित होगा। जबकि JEE मेन्स- 1 की परीक्षा अगले साल 6 से 20 जनवरी के बीच आयोजित होगी और नतीजे 31 जनवरी को जारी होंगे। साथ ही JEE मेन्स- 2 भी 2019 में 6 से 20 अप्रैल के बीच होगा और इसके भी नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किये जाएंगे। इसके अलावा सीमैट और जीपैट की परीक्षाएं भी 2019 में 28 जनवरी को होगी और इसका नतीजा 10 फरवरी को आएगा। हालांकि ये सभी एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होंगे।

पहले NEET की परीक्षा को भी ऑनलाइन करने का ऐलान किया गया था लेकिन अब वह फिलहाल ऑफ लाइन यानी पेपर और प्रश्नपत्र के आधार पर ही होगा। NEET की परीक्षा अगले 2019 में 5 मई को आयोजित होगी और रिजल्ट 5 जून को जारी किया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें