Advertisement

11 मई को होगी सीईटी परीक्षा


11 मई को होगी सीईटी परीक्षा
SHARES

राज्य के इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए ‘एमएचटी-सीईटी’ परीक्षा गुरूवार 11 मई को होनी है। इस प्रवेश परीक्षा में 3 लाख 89 हजार 520 विद्यार्थीं बैठने वाले हैं। जिसमें से 2 लाख 32 हजार 307 लड़के और 1 लाख 57 हजार 188 लड़कियां हैं। जिसमें से 1 लाख 44 हजार 813 उम्मीदवार PCM, 95 हजार 545 उम्मीदवार PCB व 1 लाख 49 हजार 162 उम्मीदवार PCMB ग्रुप की परीक्षा देंगे।

परीक्षा की कालावधि में परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक झेरॉक्स यंत्र, इंटरनेट सुविधा व दूरध्वनी केंद्र बंद रखें जाएंगे। परीक्षा खत्म होने तक कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र छोड़ नहीं सकता। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लैपटॉप, कॅल्क्यूलेटर ले जाने की मनाही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बंदोबस्त किया गया है। राज्य भर में यह परीक्षा 1 हजार 110 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली है। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन पद्धति से दिए जाएंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें