Advertisement

दसवीं की किताब में बीजेपी और शिवसेना का गुणगान, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशाना


दसवीं की किताब में बीजेपी और शिवसेना का गुणगान, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशाना
SHARES

स्कूल की किताबें भी अब राजनीति युद्ध का अखाडा बनती जा रही हैं। इस बार दसवीं क्लास की इतिहास और पॉलिटिकल साइंस की जो नयी किताबें छप कर आयीं हैं उसे लेकर राज्य सरकार घिर गयी है। इस किताब में बीजपी और शिवसेना पार्टी का बखान करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया है जबकि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा गया है।     


क्या है किताब में

इतिहास और पॉलिटिकल साइंस की इस किताब में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे वंशवाद का प्रेरक बताया गया है। साथ ही वंशवाद के हानियों के बारे में भी बताय गया है। किताब के अनुसार राजनीति में एक ही परिवार का भागीदारी होने से लोकतंत्र धीरे धीरे राजतंत्र में बदल जाता है।

तो वहीं दूसरी तरफ कम्युनिस्ट पार्टी पर भी निशाना साधते हुए किताब में लिखा गया है कि सोवियत यूनियन का नेतृत्व स्वीकार करने वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में फूट पड़ने के कारण मार्क्सवादी पार्टी का निर्माण हुआ।


बीजेपी और शिवसेना का गुणगान 

जबकि बीजेपी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति का रक्षक बताया गया है जबकि शिवसेना को मराठी माणूस का रक्षक और परप्रांतियों का विरोध करने वाला बताया गया है। यह नहीं किताब में जिन जिन पार्टियों का उल्लेख किया गया है सभी पार्टियों के कलर फोटो सहित निशान भी छापे गए हैं।

आपको बता दें कि इतिहास लेखन को लेकर पिछले कुछ सालों से लगातार विवाद का स्वरुप लेने लगा है। इस बार भी इतिहास और पॉलिटिकल साइंस को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है और विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें