Advertisement

डॉ. रविंद्र कुलकर्णी बने MU के प्रो. कुलपति


डॉ. रविंद्र कुलकर्णी बने MU के प्रो. कुलपति
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी में कुलपति के रूप में डॉ. सुहास पेडणेकर की नियुक्ति के बाद अब 22 जून को डॉ. रविंद्र कुलकर्णी की नियुक्ति प्रो. कुलपति के रूप में हुई. डॉ. कुलकर्णी माटुंगा में स्थित आईसीटी (Institute of Chemical Technology) में प्रोफ़ेसर और विभाग प्रमुख थे।

डॉ. कुलकर्णी की नियुक्ति 5 साल के लिए अथवा उनके 65 साल होने तक (इनमे से जो भी पहले होगा) के लिए की गयी है। इनकी नियुक्ति शुक्रवार को राज्यपाल सी. विद्यासगर राव ने की। पिछले साल MU की जवाबदारी प्रभारी अधिकारियों को सौंपी गयी थी। कुछ दिन पहले प्रो. कुलपति का पद डॉ. विष्णु मगरे संभाल रहे थे।


मुझे अभी गवर्नर से कुलगुरू की नियुक्ति पत्र मिला है। यह नई जिम्मेदारी मिलने से मैं खुश हूँ। इसके पहले जो भी यहां हुआ है उसे सुधारने का मैं भरपूर प्रयास करूंगा - डॉ. रविंद्र कुलकर्णी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें