Advertisement

दसवीं के छात्रों को बड़ी राहत , समाजशास्त्र में नौवीं कक्षा के प्रश्न नहीं

विज्ञान और प्रौद्योगिकी भाग 1 और भाग 2 के अलावा गणित में भी नौवी के क्लास के सवाल पुछें जाएंगे।

दसवीं के छात्रों को बड़ी राहत , समाजशास्त्र में नौवीं कक्षा के प्रश्न नहीं
SHARES

इस शैक्षणिक साल से दसवीं के बार्ड की परिक्षा में छात्रों को सरकार ने राहत दी है। इस साल से शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया था की दसवीं के की परीक्षा में 20 अंको के सवाल नौवी कक्षा की सिलेबस से होंगे। सरकार के इस फैसले का विरोध छात्रों के परिजनों ने किया था। परिजनों के विरोध को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने अब इस फैसले को वापस ले लिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद छाक्षों को

क्या है नया फैसला
इस साल, शिक्षा बोर्ड ने एसएससी के सिलेबस में बदलाव किया है। कक्षा 10 के छात्रों से भाषा, गणित और समाजशास्त्र जैसे सभी विषयों में कक्षा IX पर आधारित लगभग 20 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए जाएगे। जिसको लेकर कई लोगों ने इसका विरोध किया था। शिक्षा मंडल ने सुधारित परिपत्रक निकालक छात्रों को राहत दी है। नये परीपत्रक के अनुसार इतिहास , भूगोल और समाजशास्त्र के लिए नौवीं कक्षा के प्रश्न नहीं पुछें जाएंगे।

विज्ञान और गणित में पुछें जाएंगे नौवीं के सवाल
जहां एक तरफ बोर्ड ने इतिहास , भूगोल और समाजशास्त्र के लिए नौवीं कक्षा के प्रश्न नहीं पुछने का फैसला किया है तो वही विज्ञान और प्रौद्योगिकी भाग 1 और भाग 2 के अलावा गणित में भी नौवी के क्लास के सवाल पुछें जाएंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें