Advertisement

1 जून से डिग्री कॉलेजो के लिए प्रवेश प्रक्रिया की होगी शुरुआत


1 जून से डिग्री कॉलेजो के लिए प्रवेश प्रक्रिया की होगी शुरुआत
SHARES

1 जून से डिग्री कॉलेजो के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। साथ ही ऑनलाईन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो जाएगी। mum.digitaluniversity.ac पर जाकर आप अपनी प्रक्रिया को पंजिकृत कर सकते है। शिक्षक वर्ष 2017-18 के लिए युनिवर्सिटी ने प्रथम वर्ष बीए, बीए (फ्रेंच, जर्मन स्टडी)बी कॉम, बीएस्सी, बीएमएम, बीएसडब्ल्यू, बीएससी (नोटिकल सायन्स,होम सायन्स, एव्हिएशन, फोरेन्सिक सायन्स, हॉस्पिटॅलिटी स्टडी) , बीकॉम (बी अँड आय, ए अँड एफ, एफ अँड एम), बीएमएस,,लायब्ररी सायन्स, अशा अनुदानित और कई अन्य कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दिया है।


आवेदन भरते समय किन बातों का रखे ध्यान-


ऑनलाईन आवेदन करने के पहले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के बाबत पूरी पुस्तक खरिदनी होगी

आवेदन प्रक्रिया के दौरान देने होगे सारे दस्तावेज

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए हस्ताक्षर और फोटो को स्कैन करके रखे।

ऑनलाईन आवेदन के लिए मोबाईल और ईमेल आईडी की जरुरत होगी।

दसवी और बारहवी के परिणामपत्र भी साथ में रखे।

प्रवेश पूर्व ऑनलाईन रजिस्ट्रैशन 1 जून से 16 जून के बीच होगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें