Advertisement

ठाकुर विद्या मंदिर हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में मनाया गया हिंदी दिवस


ठाकुर विद्या मंदिर हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में मनाया गया हिंदी दिवस
SHARES

कांदिवली पूर्व में स्थित ठाकुर विद्या मंदिर हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के मौके पर छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।  प्रार्थना, कविताएं , नाटक  का भी आयोजन किया गया। साथ ही छात्रों ने हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शपथ भी ली।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी कवियों और लेखको के बारे में भी एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रो ने हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने और हमारी संस्कृति और मूल्यों को आगे बढ़ाने पर भी आपसी चर्चा की।

जूनियर कॉलेज के पर्यवेक्षक प्रोफेसर दिनेश यादव ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की आज के युवा पीढ़ी को हिंदी और उससे जुड़े कवियों और लेखको के बारे में जानने की जरुरत है, समय के साथ साथ हम अपनी सभ्यता और संस्कृति की ओर कम और पश्चिम सभ्यता की ओर ज्यादा आकर्षित होते है, हमें अपने देश के संस्कृति और मुल्यों को समझने के लिए राष्ट्रीय भाषा से जुड़े रहना बेहद ही जरुरी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें