Advertisement

ICSE & ISC Result 2019: मुंबई की जूही ने किया टॉप

मुंबई की ही फोरम संजनावाला, अनुश्री चौधरी और अनुष्का अग्निहोत्री सहित ठाणे की यश भंसाली संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर रहीं। इन सभी को 99.40 प्रतिशत मिले हैं।

ICSE & ISC Result 2019: मुंबई की जूही ने किया टॉप
SHARES

CBSE के रिजल्ट जारी होने के अगले ही दिन काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार को आईसीएसई (ICSE) और आईएसई (ISE) के रिजल्ट घोषित कर दिए। इस बार भी रिजल्ट में लडकियों ने बाजी मारी है। दसवीं की परीक्षा में जहां 98.54 फीसदी छात्र पास हुए हैं तो वहीँ बारहवीं में 96.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। अपने रिजल्ट का किसी के परिणाम को आप ऑफिशल वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप results.cisce.org पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।   

जुहू में स्थित जमनाबाई नरसी स्कूल की जूही कजारिया ने दसवीं में टॉप किया है। जूही को 99.60 प्रतिशत मिले हैं। जबकि मुंबई की ही फोरम संजनावाला, अनुश्री चौधरी और अनुष्का अग्निहोत्री सहित ठाणे की यश भंसाली संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर रहीं। इन सभी को 99.40 प्रतिशत मिले हैं।

आपको बता दें कि ICSE की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। तो वहीं ISC 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। इस बार ISC की परीक्षा में 86,713 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।  

एसएमएस से करें चेक 

ICSE के रिजल्ट को आप अपने मोबाइल पर चेक करने के लिए 09248082883 नंबर पर अपना रोल नंबर लिख कर भेजना होगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें