Advertisement

लॉ परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव


लॉ परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी को परीक्षाओं का 'रिजल्ट' को लेकर जो शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था लगता है उससे अभी तक सीख नहीं ली है। रिजल्ट के बाद अब वही स्थिति परीक्षाओं को लेकर भी बन रही है। MU प्रशासन के इस लापरवाही का शिकार हो रहे हैं 'कानून के छात्र'। परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने LLM सेमेस्टर 6 और 10 की परीक्षाओं का टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब 22 मई को होने वाली कॉन्फ्लिक्ट ऑफ़ लॉ का पेपर 1 जून 2018 को होगा जबकि 1 जून को होने वाली बैंकिंग लॉ एंड निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट का पेपर 22 मई को होगा। कुछ दिनों पहले LLM के सिमेस्टर 1 की परीक्षा का टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया था।




दो परीक्षा साथ आयोजित होने से छात्र परेशान 
परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने सर्कुलर जारी करके इस बात की सूचना दी। LLM सेमेस्टर 6 और 10 की परीक्षाओं के पेपर में सिर्फ अदला बदली की गयी है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के दौरान ही कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा का भी आयोजन किया गया है इसे देखते हुए परीक्षा पेपर में अदला बदली की गयी है।

टाइम टेबल बदलने की मांग 
कई छात्रों और विद्यार्थी संगठनों ने LLM के इन परीक्षाओं के टाइम टेबल को बदलने का निवेदन परीक्षा विभाग से कर चुके थे। क्योंकि LLM सेमेस्टर 6 और 10 की परीक्षा का भी आयोजन कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के समय पर आयोजित होने से कई छात्रों को परेशानी होती क्योंकि कई छात्र दोनों परीक्षा में शामिल होते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें