Advertisement

महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ ने ऑनलाईन असेसमेंट को बताया काफी जटिल


महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ ने ऑनलाईन असेसमेंट को बताया काफी जटिल
SHARES

महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ (MFUCTO) ने ऑनलाईन असेसमेंट और 7वें वेतन आयोग , शिक्षको के रुके हुए पगार जैसे कई मुद्दो पर बुधवार को मुंबई प्रेस क्लब में एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया। एक पत्रकार परिषद में कहा गया की पिछलें कई महिनों से शिक्षको को उनके वेतन और अन्य अधिकार नहीं मिले है।

महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ के चंद्रशेखर कुलकर्णी का कहना है की पिछलें कई दिनों से ऑनलाईन असेसमेंट के नाम पर शिक्षको को परेशान किया जा रहा है। ऑनलाईन असेसमेंट में काफी कमियां है और इसकी जानकारी पहले ही विश्वविद्यालय को दे दी गई थी। बावजूद इसके ऑनलाईन असेसमेंट को चालु रखा गया। अगर इसी तरह ये चालु रहा तो 31 जुलाई तक सारे परिणाम नही निकाले डा सकते।

साथ ही उन्होने यह भी कहा की प्राध्यापक महासंघ की अगर मांगे नहीं मानी गई तो 24 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन करेंगें।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें