Advertisement

एमयू की परीक्षा में उत्तर पत्रिका में नाम लिखने का विकल्प खत्म

विश्वविद्य़ालय प्रशासन ने इस फैसले को बदलते हुए छात्रों के लिए अब सिर्फ सीट नंबर का ही विकल्प दिया है यानी की छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका पर अपना नाम नहीं लिखना होगा।

एमयू की परीक्षा में उत्तर पत्रिका में नाम लिखने का विकल्प खत्म
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा ली जानेवाली परीक्षा में छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा  निर्धारित किये गए नियमों का पालन करना होता है।   इससे पहले परीक्षाओं के दौरान शासन ने छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं पर अपनी पहचान बताने से रोक दिया था, जिससे मूल्यांकन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सकता है, लेकिन कुछ महीने पहले,  उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ बदलाव किए गए जिसमें छात्रों को उनके रोल नंबर के अलाव नाम का भी कॉलम दिया गया था।

हालांकी अब विश्वविद्य़ालय प्रशासन ने इस फैसले को बदलते हुए छात्रों के लिए अब सिर्फ सीट नंबर का ही विकल्प दिया है यानी की छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका पर अपना नाम नहीं लिखना होगा। परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक छात्र को उत्तर पुस्तिकाओं पर नाम लिखने का पहले का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था कि छात्र नकल ना कर सके।  

युवासेना ने किया था विरोध

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले के बाद शिवसेना की युवा विंग युवासेना ने भी इस फैसले का विरोध किया था।  युवा सेना के पदाधिकारियों ने परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. अर्जुन घाटुले से मुलाकात कर इसका विरोध किया  था और उत्तरपत्रिकाओं से छात्रों के नाम के कॉलम को हटाने की मांग की थी।  । इसके साथ ही उन्होने यह भी संकेत दिये की अगर विश्वविद्यालय अपना फैसला वापस नहीं लेता है तो युवासेना इसे लेकर और भी तीव्र आंदोलन कर सकती है।

यह भी पढ़े- राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें