Advertisement

लॉ के विद्यार्थियों को नए टाइम टेबल की प्रतीक्षा

आने वाले 15 नवंबर से परीक्षी शुरु होगी, इस तरह का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी ने जाहिर किया था। 60/ 40 परीक्षा पैटर्न को उच्च न्यायलय ने स्थगित कर दिया है।

लॉ के विद्यार्थियों को नए टाइम टेबल की प्रतीक्षा
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस साल अकादमिक वर्ष से लॉ  के पाठ्यक्रम परीक्षा पद्धती में बदलाव किया है। शुरू किए 60: 40 इस नए पैटर्न को मुंबई उच्च न्यायालय ने बीते दिनों स्थगित कर दिया था। इससे मुंबई यूनिवर्सिटी में लॉ से पढ़ाई करने वाले दिद्यार्थियों को दिलासा मिली है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा लॉ की नई परीक्षा की तारीख जाहिर ना करने से अनेक विद्यार्थियों में संसय की स्थिति भी तैयार हो गई है।

मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस शैक्षणिक वर्ष में लॉ की पढ़ाई के पाठ्यक्रम में पुरानी परीक्षा पद्धति में बदलाव कर 60:40 इस तरक का नया पैटर्न लागू करने का निर्णय लिया था। इस परीक्षा पद्धति का विरोध करने के लिए कुछ विद्यार्थियों ने उच्च न्यायलय में याचिका दर्ज की थी। इस याचिका पर सुनावाई करते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से 60/40 परीक्षा के लिए निर्णय अर्ध शैक्षणिक वर्ष पूरा होने पर लिया गया। जिसके चलते यह निर्णय 2018-19 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए यह नियम लागू नहीं हो सकता। इस तरह का स्पष्ट निर्देश 29 ऑक्टूबर को सुनवाई के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिया गया।

लॉ की परीक्षा पुराने पैटर्न के अनुसार कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को संपूर्ण तैयारी करनी होगी। लॉ की प्रश्नपत्रिका, परीक्षा का टाइम टेबल बदलेगा। इस दौरान विद्दयार्थियों के बीच संदेह का वातावरण व्याप्त है। परीक्षा किस तरह से होगी, क्या पैटर्न होगा इस संबंध में विद्यार्थी 'स्टूडेंट लॉ काऊन्सिल' से सवाल कर रहे हैं।

आने वाले 15 नवंबर से परीक्षी शुरु होगी, इस तरह का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी ने जाहिर किया था। 60/ 40 परीक्षा पैटर्न को उच्च न्यायलय ने स्थगित कर दिया है, यूनिवर्सिटी ने लॉ शाखा की परीक्षा की तारीख को आगे लेने का निर्णय लिया है। पर यह परीक्षा कब होगी इसके लिए टाइम टेबल और पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।

-सचिन पवार, अध्यक्ष, स्टूडेंट लॉ काऊन्सिल

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें