Advertisement

बी.कॉम के थर्ड ईयर के 5 और 6वें सत्र का रिजल्ट हुआ जारी


बी.कॉम के थर्ड ईयर के 5 और 6वें सत्र का रिजल्ट हुआ जारी
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी की तरफ से अप्रैल महीने में आयोजित की गयी बी.कॉम थर्ड ईयर के 5 और 6वें सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट रविवार रात जारी किया गया। इन दोनों सेमेस्टर की परीक्षा में 1 लाख 2 हजार 233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमे से 95761 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इस परीक्षा में कुल 55193 छात्र पास हुए। बी.कॉम सेमेस्टर 6 की परीक्षा में कुल 74863 छात्र बैठे हुए थे जिसमें से 45138 छात्र पास हुए. पास हुए छात्रों का औसत 69.31 फीसदी रहा।  

 बीकॉम के 6वें सेमेस्टर का श्रेणीनुसार रिजल्ट इस प्रकार है-
श्रेणी  - विद्यार्थी संख्या
ओ - 451
ए- 9470
बी- 12,722
सी - 13,159
डी - 8398
इ - 938

इसके साथ ही 5वें सत्र की परीक्षा में 27370 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 21948 छात्रों से परीक्षा दिया और 10055 छात्र पास हुए. छात्रों के पास होने का औसत 46.49 फीसदी रहा। छात्र अपना रिजल्ट MU की आधिकारिक वेबसाइट www.mumresults.in पर देख सकते हैं।

MU द्वारा जारी किये गए बी.कॉम 6वें सेमेस्टर का रिजल्ट काफी महत्वपूर्ण है। यूनिवर्सिटी के शिक्षकों द्वारा समय पर पेपर चेक किये जाने की बदौलत ही इस रिजल्ट को समय पर जारी करना सम्भव हो पाया है।
- डॉ. सुहास पेडणेकर, कुलपति, मुंबई यूनिवर्सिटी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें