Advertisement

दिव्यांगों को प्रोत्साहन


दिव्यांगों को प्रोत्साहन
SHARES

मुंबई - वाचन प्रेरणा दिवस के दिन 21 अंध दिव्यांग स्कूलों को 100 सीडी( शैक्षणिक) मराठी भाषा में दी जाएगी। नॅब डॉ. मोडक संशोधन केंद्र के द्वारा स्कूलों को यह शैक्षणित सीडी दी जाएगी। 15 अक्टूबर यानी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर बच्चों को स्कूलों में बैग नहीं ले जाना पड़ेगा। सरकारी आदेश के मुताबिक, 15 अक्टूबर को वाचन प्रेरणा दिवस यानी रीडिंग डे मनाया जाएगा और बच्चों को कोर्स से हटकर किताबें पढ़ने को मिलेंगी। स्कूलों में 15 अक्टूबर को कलाम की जयंती के मौके पर एसे समारोह महाराष्ट्र के तमाम स्कूलों में आयोजित किए जाएगे। तीसरी कक्षा के लेकर आठवी कक्षा तक के सभी स्टूडेंट्स को स्कूलों में इस दिन बैग लेकर आने से मना किया है। साथ ही स्कूलों को बुक फेयर लगाने, लाइब्रेरी अपडेट करने, किसी किताब पर विचार-विमर्श आदि कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें