Advertisement

बंद होगा 80:20 का पैटर्न


बंद होगा 80:20 का पैटर्न
SHARES

9वीं और 10वीं के बच्चों को परीक्षा में प्रतिशत बढ़ाने के लिए 20 फिसदी मार्क ओरल और 80 फिसदी मार्कस लिखित होते है। लेकिन अब इस  सिस्टम को खत्म करने का फैसला लिया गया है। राज्य के शिक्षण विभाग ने बकायदा इसका ऐलान जल्द ही करने का फैसला किया है।

इस साल 9वीं के और अलगे साल 10वीं के पाठ्यक्रमों में बदलाव किए जाएंगे। दसवी कक्षा में भाषा और विज्ञान में ओरल  के 20 फिसदी मार्क स्कूल की तरफ से दिए जाते थे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मंडल के अधिकारियों ने इस 80-20 के पैटर्न को बंद करने के निर्णय लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें