Advertisement

वाट्सऐप पर पढ़े सातवीं और नौंवी क्लास की किताब


वाट्सऐप पर पढ़े सातवीं और नौंवी क्लास की किताब
SHARES

पिछले कुछ दिनों से सातवीं कक्षा के गणित और विज्ञान विषय की किताब वाट्सऐप के जरिये घूम रही है। इस साल सातवीं और नौवीं क्लास की स्लेबस बदल रहा है। वाट्सऐप पर घुम रही किताबे क्या उसी बदले हुए स्लेबस की हैं इसको लेकर छात्रों और उनके पैरेंट्स में संदेह पैदा हो रहा है। इस पूरी स्थिति को साफ करते हुए बालभारती मंडल ने स्पष्ट किया है कि ऐप पर घूम रही किताबे बदली हुयी स्लेबस की ही हैं इसे लेकर छात्रों और पैरेंट्स में कोई चिंता नहीं करनी चाहिए।

बालभारती के संचालक सुनील मगर ने कहा कि सातवीं की गणित, विज्ञान, नागरिकशास्त्र विषय की किताबे छप कर तैयार हैं, इन पुस्तकों की पीडीएफ फाइल बालभारती की वेबसाईट पर भी है। अन्य विषयों की भी किताबे छपने के बाद उसे भी वेबसाईट पर डाल दिया जाएगा। जल्द ही सभी विषयों की किताबे वेबसाईट पर उपलब्ध की जायेंगी।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें