Advertisement

महंगे होते तेल का खेल, स्कूल बस फीस में होगी बढ़ोत्तरी


महंगे होते तेल का खेल, स्कूल बस फीस में होगी बढ़ोत्तरी
SHARES

देश भर में बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर अब स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन ने भी फीस बढ़ाने  का निर्णय लिया है। इससे आम लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ सकती है। एसोसिएशन ने अक्टूबर महीने से बस फीस में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है।

 
महंगा होता तेल 
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 12 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है। जहां सोमवार को पेट्रोल की कीमत 86.50 रूपये थी तो मंगलवार को बढ़ कर इसकी कीमत 86.72 रूपये  हो गयी, जबकि डीजल के दाम भी बढ़ कर 75.54 रूपये से 75.74 रूपये हो गए। इसे देखते हुए स्कूल बस एसोसिएशन ने भी हर छात्रों के पीछे 75 रूपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।


 फीस में बढ़ोत्तरी 
मुंबई शहर, उपनगर, नवी मुंबई, पनवेल, कल्याण, ठाणे सहित वसई और विरार में लगभग 8000 स्कूली बसें दौड़ती हैं। ये स्कूली बसें हर महीना फीस के रूप में 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक चार्ज करतीं हैं। जिसमें अब 75 रूपये से लेकर 100 रूपये महीना कोई बढ़ोत्तरी होने वाली है।

मुंबई में  हम पहले से ही कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सड़कों पर गड्ढों के कारण भी काफी तेल खर्च हो जाता है। ऊपर से हर दिन तेल की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है इसीलिए बस ओनर्स एसोसिएशन ने हर छात्र के पीछे 75 रूपये से लेकर 100 रूपये फीस के रुप में बढ़ाने का निर्णय लिया है जो अक्टूबर महीने से लागू हो जाएंगी।  
- अनिल गर्ग, अध्यक्ष, स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें