Advertisement

स्कूल बस चालको की हड़ताल वापस !


स्कूल बस चालको की हड़ताल वापस !
SHARES

मुंबई में गैरकानूनी तरिके से स्कूल बस चलानेवालो के खिलाफ स्कूल बस एसोसिएशन द्वारा बुलाई गई हड़ताल फिलहाल वापस ले ली गई है। गैरकानूनी स्कूल बसों पर परिवहन आयुक्त के कार्रवाई के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है।

दरअसल स्कूल बस एसोसिएशन ने 1 अगस्त से लेकर इस मुद्दे पर बस हड़लात का आवाहन किया था। सोमवार को इस मुद्दे पर परिवहन आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई। इस बैठक में डॉ. प्रवीण गेडाम ने गैरकानूनी बस चालको पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्कूल बस ओनर्सएसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ली।

स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग का कहना है की नियमों का पालन ना कर बस चलानेवालो के कारण बच्चो के जान को खतरा होता है। जिसे देखते हुए हमने इस मांग को परिवहन आयुक्त के सामने रखा और हमे उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें