भांडुप- सोमवार को कोकणनगर के दुर्गामाता विद्यामंदिर स्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया है । स्कूल के 1996-1997 बैंच के छात्रों के ह सम्मेलन का आयोजन 24 सितंबर को किया गया है । स्कूल प्रशासन ने पूर्व छात्रों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।