11 वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली गुणवत्ता सूची में 1 लाख 20 हजार 566 छात्र मुंबई में प्रवेश के लिए पात्र हुए जिनमें से 50 हजार 629 छात्रों ने अपना एडमिशन कंफर्म कर लिया है। ग्यारहवीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की दूसरी गुणवत्ता सूची यानी की एडमिशन लिस्ट 16 जुलाई को जाहीर की जाएगी। 16 जुलाई को सुबह 11 बजे इस लिस्ट की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़े- बॉम्बे हाईकोर्ट की रेलवे को फटकार, महिलाओं के लिए बढ़ाई जाए विशेष ट्रेन!
FYJC के दूसरे राउंड की लिस्ट के लिए कुल 2 लाख 12 हजार 593 सीटें खाली है तो वही ग्यारहवी के लिए आवेदन करनेवाले छात्रों में से 2 लाख 3 हजार 120 विद्यार्थियों में से दूसरे राउंड के लिए 1 लाख 52 हजार 194 छात्रों का पात्र किया गया है। इस बार बायफोकल के साथ साथ कुल 2 लाख 98 हजार 405 सीटें प्रवेश के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़े- 11वीं की पहली लिस्ट में 50 हजार छात्रों को प्रवेश!
दूसरे लिस्ट में जिन छात्रों का नाम आएगा उन्हे 16 जुलाई से 18 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच में अपना प्रवेश निश्चित करना होगा।