Advertisement

शिक्षा के अधिकार के तहत मुंबई में प्रवेश शुरु

आरटीई के तहत 376 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है

शिक्षा के अधिकार के तहत मुंबई में प्रवेश शुरु
SHARES

मुंबई (mumbai) में इस साल Right to Education Act – आरटीई के तहत 376 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन स्कूलों में RTE के माध्यम से 7152 सीट उपलब्ध होंगे। इन  सभी सीटों मे से प्री प्राईमरी के लिए 650 सीट तो वही पहली कक्षा के लिए 6502 सीटें उपलब्ध होगी।  

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब और जरुरतमंद छात्रों के लिए 25 फिसदी सीट रिजर्व रखी जाती है।  बुधवार से RTE के तहत इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार से शुरु हो गई है।  मुंबई में इस बार Right to Education Act के तहत रजिस्ट्रैशन करनेवाले स्कूलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।मुंबई डीवाईडी विभाग के 70 तो वही बीएमसी के 297 स्कूलों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है। 

बीएमसी स्कूलो में प्री प्राइमरी के प्रवेश के लिए 566 तो वही पहली कक्षा के लिए 5205सीट उपलब्ध होगी।  वही डीवाईडी विभाग के अंदर रजिस्टर हुए स्कूलों में प्री प्राइमरी के लिए 84, पहली कक्षा के लिए 1347 जगह उपलब्ध होगी। रजिस्ट्रेशन के पहले दिन शाम तक 218 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रैशन कराया है। 

पूरे राज्य में 9321 स्कूलों ने RTE के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। आरटीई  (Right to Education Act) के तहत प्रवेश के लिए राज्य में 1,15,027 सीट उपलब्ध है। 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को प्रवेश के लिए उनके परिजनों को2018-19 या फिर 2019-20के आय का दाखला देना होगा। आय के लिए वेतन चिठ्ठी या फिर तहसीलदार से प्रमाणपत्र लेना होगा। 

अर्ज करने के लिए आवेदन पत्र

घर का पता के लिए -  राशन कार्ड, वाहन परमिशन, टेलिफोन बिल, मतदान पहचानपत्र, आधारकार्ड, घरपट्टी, पासपोर्ट

जन्म प्रमाणपत्र

जाति प्रमाणपत्र

आय प्रमाणपत्र

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें