Advertisement

अब 'चिराग'ऐप के जरिए छात्र कर सकते है शिकायत

चिराग'ऐप के जरिए छात्र यौन शोषण संबंधित शिकायत कर सकते है।

अब 'चिराग'ऐप के जरिए छात्र कर सकते है शिकायत
SHARES

कुछ दिन पहले, सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल के छात्रों और छात्रों के बढ़ते यौन उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए एक विशेष योजना बनाने का आदेश दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने अब सभी स्कूलों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किये है। आनेवाले एकेडमिक वर्ष 2018-19 में यौन हिंसा के खिलाफ शिकायत करने के लिए बाललैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून (पॉक्सो) अंतर्गत POCSO e-Boxऔर CHIRAG ऐप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


यह भी पढ़े- खुशखबरी! भारतीय रेल अब नहीं होगी देर

चिराग ऐप का इस्तेमाल कर छात्र यौन उत्पीड़न की शिकायत को दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही सरकार ने स्कूलों के लिए कुछ आदेश भी जारी किये है, जिसे सभी स्कूलों को मानना अनिवार्य हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने स्कलों को आदेश दिया है की जो छात्र चिराए ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते है सरकार उन छात्रों की मदद करे।


क्या क्या है गाइडलाइंस

  • सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक शिकायत बॉक्स रखा जाना चाहिए
  • स्कूल परिसर, प्रवेश और रास्ते में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों हो
  • प्रत्येक विद्यालय की एंट्री पर पर पुरुष और महिला सुरक्षा गार्ड होने चाहिये।
  • कोई अनधिकृत व्यक्ति स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करेगा।
  • स्कूल मानसिक तनाव के शिकार न होने के लिए छात्रों के लिए परामर्श आयोजित किया जाए।
  • स्कूल में लड़के और लड़की के शौचालय अलग और पर्याप्त दूरी पर होना चाहिए।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें