Advertisement

छात्रों से खिलवाड़


छात्रों से खिलवाड़
SHARES

मुंबई - 21 नवंबर को मुंबई युनिवर्सिटी के M.A in Geography अभ्यासक्रम मे Climatology विषय का पेपर था। इस विषय के प्रश्नपत्रिका के कारण विद्यार्थियों में हड़बड़ी फैल गई। एक ही विषय के लिए अलग अलग सेटरों में एअलग प्रश्नपत्रिका दिए गए। पालघर, दादर, बांद्रा जैसे परिक्षाकेंद्र में पूराने अभ्यासक्रम के आधार पर तो वही घाटकोपर के सोमय्या कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर नए अभ्यासक्रम के आधार पर प्रश्नपत्रिका दी गई थी। जिसके बाद छाक्षों मे छात्रभारती संगठन लोकेश विद्या पुंजाजी और राष्ट्रवादी विद्यार्थी संघटना के किरण सावंत से मुलाकात की। छात्रों ने साथ ही परिक्षा नियंत्रक दीपक से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद वसावेने आश्वासन दिया की वो अगली बार से इसका ध्यान देंगे। लेकिन 26 नवंबर को बांद्रा के नेशनल कॉलेज में अर्थशास्त्र के पेपर में फिर से एख बार छात्रों में कंफ्यूजन पैदा किया। जिसके बाद छात्रभारती के सागर भालेराव, लोकेश विद्या पुंजाजी , श्रीधर पेडणेकर, किरण सावंत ने परीक्षा नियंत्रक फर्ड से मुलाकात की। जिसकी बाद छात्रों ने कॉलेज से अपनी गलती ना होने की बात कही।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें