Advertisement

मुंबई यूनिवर्सिटी कुलपति के विरोध में राज्यपाल को पत्र लिखो अभियान


मुंबई यूनिवर्सिटी कुलपति के विरोध में राज्यपाल को पत्र लिखो अभियान
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी में चल रहे गड़बड़ियों के मद्देनजर अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख अभी तक निर्धारित नहीं किया है। इन सारी परेशानियों को देखते हुए छात्रों ने कुलपति को निलंबित करने की मांग की है। और इसके लिए कुलपति के विरोध में पत्र लिखने की मुहीम शुरू करने की बात कही है।

छात्रों ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से कुलपति को निलंबित करने की मांग की है। छात्र राज्यपाल के ईमेल आईडी vidyasagarch6@gmail.Com पर पत्र लिख कर कुलपति को हटाने की मांग कर करेंगे।

 विद्यार्थी भारती संगठन की कार्यध्यक्षा स्मिता सालुंखे का कहना है कि कुलपति की तरह लापरवाह और गैरजिम्मेदार कुलपति फिर से इस यूनिवर्सिटी में न आए इसके लिए हम राज्यपाल को पत्र लिखो मुहीम शुरू करेंगे।

कुलपति के एक निर्णय से असंख्य छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अनेक छात्रों का यह साल बर्बाद हो गया और इसके लिए कुलपति संजय देशमुख ही जिम्मेदार हैं, इसीलिए इन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। इसके लिए अनेक छात्र राज्यपाल को पत्र लिखेंगे।

विजेता भोनकर, अध्यक्ष, विद्यार्थी भरती


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें