Advertisement

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार

रंधावा अपने एक मित्र के साथ उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र कर्तनियाघाट में शिकार करने गये थे। यही नहीं वन विभाग के अधिकारियों को रंधावा के पास से एक राइफल और सुअर व सांभर की खाल व जंगली मुर्गे भी बरामद किए हैं।

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार
SHARES

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर जोतिंदर सिंह रंधावा उर्फ ज्योति सिंह को अवैध शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रंधावा अपने एक मित्र के साथ उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र कर्तनियाघाट में शिकार करने गये थे। यही नहीं वन विभाग के अधिकारियों को रंधावा के पास से एक राइफल और सुअर व सांभर की खाल व जंगली मुर्गे भी बरामद किए हैं।

कर रहे थे अवैध शिकार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से एक गाड़ी लगातार जंगलों के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखी जा रही थी। बुधवार को जब वन विभाग की टीम ने उस गाड़ी को रुकवाया तो उसमें से अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा निकले, साथ ही उनके साथ एक उनके मित्र महेश सिंह भी थे। उन्हें कतर्निया घाट के मोतीपुर रेंज में अवैध रूप से शिकार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बरामद हुई जानवरों की खाल 
यही नहीं डीएफओ जेपी सिं‍ह के मुताबिक रंधावा की गाड़ी में से एक .22 बोर की राइफल सहित 8 जिंदा कारतूस और जंगली मुर्गे, सुअर और सांभर की खाल बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि ये वन्य क्षेत्र दुधवा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। रंधावा के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई किया जाएगा।

पूर्वी पति है अभिनेत्री चित्रांगदा के
आपको बता दें कि चित्रांगदा ने साल 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा जोरावर भी है। 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'देसी ब्वॉयज', 'इनकार' और 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली चित्रांगदा सिंह ने साल 2014 में रंधावा से  तलाक हो गया था। खबरों के मुताबिक  चित्रांगदा मुंबई में शूटिंग के चलते अपने पांच वर्षीय बेटे जोरावर की देखभाल करने में कठिनाइयों का सामना कर रही थीं जबकि रंधावा चाहते थे कि चित्रांगदा अपने बेटे के साथ अधिक से अधिक वक्त गुजारें। तलाक के पीछे वजह चित्रांगदा के अफेयर को भी बताया गया। अब जोरावर की कस्टडी  चित्रांगदा के पास है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें