Advertisement

‘भारत’ में सलमान खान के 5 अवतार, 1940 से 2018 तक की कहानी!

यह फिल्म भारत देश के इतिहास पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान के पांच अलग अलग लुक्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में 70 विभिन्न दशकों को दिखाया जाएगा।

‘भारत’ में सलमान खान के 5 अवतार, 1940 से 2018 तक की कहानी!
SHARES

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं अब वे ‘रेस 3’ की शूटिंग में भी जोर शोर से व्यस्त हो गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होते है वे फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में जुट जाएंगे। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘टाइगर जिंदा है’ को भी अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था।

यह फिल्म भारत देश के इतिहास पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान के पांच अलग अलग लुक्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में 70 विभिन्न दशकों को दिखाया जाएगा।  जिसके चलते सलमान खान के लुक में बदलाव की जरूरत है।

अली अब्बास जफर ने कहा, ‘भारत’ की एक खूबसूरत कहानी है जिसे सलमान खान के किरदार की नजरों से देखा जाएगा। क्योंकि इसमें हम 70 विभिन्न दशकों को दिखाने वाले हैं,  इसलिए हमने सलमान के लुक्स को 5 अलग प्रकार में ढालने का सोचा है। उनका हर एक अवतार उनकी जिंदगी की कहानी और उस समय को दिखाएगा। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी, पर तैयारी 6 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें