Advertisement

हॉलीवुड प्रतियोगियों के बीच भाषण देने वाले पहले भारतीय बने अली फजल


हॉलीवुड प्रतियोगियों के बीच भाषण देने वाले पहले भारतीय बने अली फजल
SHARES

एक्टर अली फजल बीते कुछ महीनों के दौरान अमेरिका में अनेकों डिनर पार्टी में व्यस्त रहे हैं जो सितारों से भरे रहते थे। और जहां वे हॉलीवुड के लोगों से परिचय का आदान-प्रदान कर रहे थे। पश्चिमी जगत में नाम और रुतबा हासिल करने के बाद उन्हें सातवें वार्षिक हॉलीवुड कॉन्टेंडर्स में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो लॉस एंजिलिस में 4 नवम्बर 2017 को आयोजित होने वाला है, जिसमें हॉलीवुड के अनेकों टॉप सितारे शिरकत करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, अली वहां भारतीय सिनेमा से जुड़ी कहानियों का विवरण करने वाले हैं, फिल्मों में अपनी भूमिकाओं की बात करने वाले हैं तथा वे अन्य बातों के साथ हॉलीवुड की विविधताओं की भी बातें करने वाले हैं। यह कॉन्टेंडर्स हर वर्ष आयोजित किया जाता है जहां हॉलीवुड के चुनिन्दा बड़े स्टूडियो सालभर की बेहतरीन फिल्मों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं और हर स्टूडियो के दो-तीन फिल्मों का चयन करते हैं। फोकस फीचर्स की ओर से फिल्म विक्टोरिया एण्ड अब्दुल को भी उसमें शामिल किया जाएगा तथा इसके प्रस्तुतीकरण के लिए अली फजल भी वहां उपस्थित होंगे।

पूछे जाने पर अली ने बताया, वैसे तो इस अवसर पर मेरे साथ कोई होना चाहिए था, लेकिन इस बार केवल मैं ही इसमें शामिल होने जा रहा हूं, लेकिन कुछ भी हो,विक्टोरिया एण्ड अब्दुल ने दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका के दर्शकों ने इसे काफी अच्छा कहते हुए सराहा है। दरअसल बात यह है कि इस साल फोकस फीचर्स की ओर से तीन फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी, और इसी कारण हम सभी लोग उसमें भाग लेने वाले हैं। इसमें साल के नए प्रतिभागियों को मौका दिया गया है जो ये बताएंगे कि वे किस तरह इस हॉलीवुड में आए और उन्हें किस तरह भूमिका मिली, और जहां तक मेरी बात है, तो मैं यह बताऊंगा कि यहां कितनी विविधताएं मौजूद हैं तथा उनमें मेरे जैसा अभिनेता किस तरह जुड़ सकता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें