Advertisement

कैसा होगा अविष्कार 2017?


कैसा होगा अविष्कार 2017?
SHARES

मुंबई- इंद्रधनु द्वारा निर्मित नाटक 'विभवांतर' ने 'अविष्कार' नाटक को हराकर खुला नाटक स्पर्धा में बाजी मार ली। जिसके बाद दूसरे नंबर पर पुणे की समर्थ एकेडमी का 'सेकंड हैंड' नाटक रहा। साथ ही आयोजक मेघना पेठे ने कहा की अगले साल होनेवाले एकांकी स्पर्धा में स्पाँट लाईट्स और बैंक स्टेज के इस्तेमाल के लिए जाने शुल्क को माफ नही किया जाएगा। ही अगली बार इस एकांकी स्पर्धा को धार्मिंक टच देने की कोशिश करेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें