Advertisement

बाबा सहगल ने GST पर लांच किया गाना


SHARES

जब से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चर्चा में आई तब से लेकर इसके लागू होने तक कई लोगों के अलग अलग मत हैं। कोई इसे अच्छा तो कोई इसे बुरा बता रहा है। सोशल मीडिया पर भी जितने लोग उतने किस्म की बातें कर रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने जीएसटी के समर्थन में बेहद ही दिलचस्प अंदाज में एक रैप गीत लॉन्‍च किया है।

बाबा सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लॉन्‍च किया और ट्वीट किया कि लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं. जीएसटी आज पेश हो गया। कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो। खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।

वैसे अगर आपको लगता है कि बाबा सहगल अचानक गायब हो गए हैं। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ट्विटर पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में उन्होंने 'मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसा' गाना भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

अच्छी बात यह है कि बाबा सहगल इन नए वीडियो में भी अपने उसी पुराने अंदाज़ के साथ दिखाई देते हैं जिसके लिए उन्हें पसंद किया जाता था। उन्हें सुनकर आप एक बार फिर 90 के दशक में पहुंच जाएंगे, तो देखिये यह वीडियो।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें