Advertisement

भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह बीजेपी में हुए शामिल


भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह बीजेपी में हुए शामिल
SHARES

तू लगावेलु जब लिपस्टिक ... हिले ला आरा डिस्ट्रिक्ट... लॉलीपॉप लागेलु लू... और सानिया मिर्जा के नथुनिया... जान मारेला जैसे गानो से मशहूर हुए भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार पवन सिंह ने भी अन्य भोजपुरी अभिनेताओं के नक़्शे कदम पर चलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।

गौरतलब है कि पवन सिंह का बीजेपी में शामिल होने की चर्चा उस समय काफी जोरो पर थी जब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरा में प्रधानमंत्री की रैली के लिए भी पवन सिंह मंच पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस रैली में भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की थी।





बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में भगवा गमछा ओढ़कर पवन सिंह पार्टी के सदस्य बने। मनोज तिवारी और रविकिशन के बाद पवन सिंह तीसरे ऐसे भोजपुरी सुपरस्टार हैं जिन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

आपको बता दें कि पवन सिंह के अब तक सैकड़ों एलबम आ चुके हैं। पहले पवन सिंह भक्ति गीत अधिक गाते थे। फिर धीरे-धीरे इनके गाने फेमस होने लगे। फिर तू लगावेलु जब लिपिस्टिक, सानिया कट नथुनिया जान मारेला जैसे गानों ने पवन को फेमस कर दिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 





संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें