सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ का पहला लुक आज जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर प्रमुख भूमिका में हैं। पोस्टर में नाना पाटेकर बारिश में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा काफी सीरियस एक्सप्रेशन दे रहा है।
And here it comes... the first look of our Marathi film Aapla Manus.@nanagpatekar @sache09 @sumrag @irawatiharshe @Sudhanshu_Vats @aplamanusfilm pic.twitter.com/DuCNRXUU6j
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 29, 2017
‘आपला मानूस’ एक मराठी फिल्म है, इसे अजय देवगन प्रोड्यूश कर रहे हैं। अजय देवगन पहली बार किसी मराठी फिल्म को प्रोड्यूश कर रहे हैं।
अजय देवगन ने 24 दिसंबर को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा, नमस्कार मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। हर वक्त नई फिल्म, नए किरदार, नई कहानी लेकिन आपसे रिश्ता वही अपना सा रहा है।
Happy to announce my 1st ever Marathi film venture - Aapla Manus, releasing on 9th Feb.@nanagpatekar @sache09 @sumrag @irawatiharshe @aplamanusfilm pic.twitter.com/jBLU0gBisw
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 24, 2017
इसी तरह से महाराष्ट्र से मेरा रिश्ता पैदाइशी है। मराठी भाषा के लिए इज्जत हमेशा से थी, मगर काजोल से शादी के बाद इस भाषा इस कल्चर से प्यार हो गया। इसी संस्कृति की वजह से मराठी सिनेमा की एक अलग पहचान है। इस खास पहचान से जुड़ने के लिए मैं लेकर आ रहा हूं, पहली मराठी फिल्म जिसका नाम है ‘आपला मानूस’।
नाना पाटेकर स्टारर और अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूश ‘आपला मानूस’ 9 फरवरी 2018 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।