Advertisement

दिलीप कुमार-मधुबाला लव स्टोरीः बेहिसाब मोहब्बत, ब्रेकअप, थप्पड़ और आखिर में रह ना सके एक दूजे के बिन!


दिलीप कुमार-मधुबाला लव स्टोरीः बेहिसाब मोहब्बत, ब्रेकअप, थप्पड़ और आखिर में रह ना सके एक दूजे के बिन!
SHARES

कहते हैं लोग मर जाते हैं पर कहानियां जिंदा रहती हैं, वे कभी खत्म नहीं होती। और जब बात सलीम और अनारकली यानी ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और मधुबाला की हो तब तो बात ही अलग है। दिलीप कुमार अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में हैं और आज अपना 95वां जन्मदिसवस मना रहे हैं।


मुगले आजम’ की कहानी इनकी असली कहानी जैसी

‘देवदास’, ‘मुगले आजम’ और गंगा जमुना जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले एक्टर दिलीप कुमार को सबसे बड़ी पहिचान मिली थी फिल्म ‘मुगले आजम’ से। इसमें उन्होंने अकबर के बेटे सलीम का किरदार निभाया तो वहीं कुमार के अपोजिट फिल्म में मधुबाला ने अनारकली का किरदार निभाया। इस फिल्म की शूटिंग 10 सालों तक चली थी। इस फिल्म की कहानी दिलीप कुमार और मधुबाला कि निजी कहानी भी बनी। इन दोनों का इश्क का तो बहुत तगड़ा था। पर ये दोनों कभी एक ना हो सके, और कभी एक दूजे के बिन रह भी ना सके।

 

मधुबाला के पिता को पसंद नहीं थे दिलीप कुमार

‘मुगले आजम’ फिल्म की शूटिंग के वक्त ही दिलीप कुमार और मधुबाला को एक दूसरे से प्यार हो गया था। पर मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को दिलीप कुमार पसंद नहीं थे। वे इस शादी के शख्त खिलाफ थे। जब दिलीप कुमार ने अपनी बहन को रिश्ता लेकर मधुबाला के घर भेजा तो अताउल्लाह खान ने इस रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया।

 

शादी के लिए दिलीप कुमार की शर्त

पर यह जोड़ा एक दूसरे से बेहद प्यार करता था। दिलीप कुमार ने मधुबाला के पिता के खिलाफ जाकर शादी करनी चाही। पर उन्होंने मधुबाला के सामने शर्त रखी कि शादी के बाद से आप अपने पिता अताउल्लाह खान से सारे रिश्ते तोड़ दोगी। यह सुनकर मधुबाला स्तब्ध रह गईं थी।

 

दिलीप और मधुबाला का ब्रेकअप

दरअसल मधुबाला अपने पिता के बहुत करीब थीं और दिलीप कुमार से बहुत प्यार करती थी। अब उनके लिए दो में से किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल था। मधुबाला की चुप्पी देख दिलीप कुमार हमेशा के लिए उनकी जिंदगी से निकल गए। और बोलकर गए कि अब वे कभी वापस नहीं आएंगे। जिसका मधुबाला को बड़ा झटका लगा।


मधुबाला को पड़ा तमाचा, पसरा सन्नाटा

यही वह दौर था जब ‘मुगले आजम’ की शूटिंग आखिर में जा पहुंची थी। फिल्म में एक सीन था जहां पर दिलीप कुमार को मधुबाला को तमाचा मारना था। दिलीप कुमार ने मधुबाला को असल में जोर का तमाचा जड़ दिया था। जिसके बाद कुछ समय के लिए सेट पर सन्नाटा पसर गया था। बाद में डायरेक्टर के. आसिफ के कहने पर फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ी थी।

 

दोनों ने रचाई शादी, पर तड़प बरकरार

जहां मधुबाला ने फेमस संगीतकार किशोर कुमार से शादी कर ली तो वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की। पर मधुबाला के दिल में दिलीप कुमार हमेशा रहे, तो वहीं दिलीप कुमार भी उन्हें कभी ना भूल सके। 

एक बार जब मधुबाला बीमार पड़ी तो उन्होंने दिलीप कुमार से मिलने की इच्छा जाहिर की, दिलीप कुमार भी बिना कुछ सोचे समझे उनसे मिलने जा पहुंचे थे। मधुबाला ने पूछा था कि अगर मैं ठीक हो गई तो आप मेरे साथ फिल्में करेंगे तो उन्होंने हां कहा था।

 

लव का द एंड, पर कहानी है जुबानी

1979 में 36 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते मधुबाला का निधन हो गया। दिलीप कुमार को जब मधुबाला के सीरियस होने की खबर मिली थी तब वे दिल्ली में फिल्म ‘गोपी’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग पूरी कर जब वे उनसे मिलने पहुंचे तब तक वे दुनियां छोड़ चुकी थी। इस तरह से इस लव का द एंड तो हुआ पर कहानी अब भी जुबानी है।   

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें