Advertisement

संजय दत्त इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे

उन्होनें भर्ती होते समय ट्वीटर पर अपने फैन्स के लिए खुद के लिए प्रार्थना करने की अपील की। संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा कि, प्रे फ़ॉर मी।

संजय दत्त इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे
SHARES


बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (sanjay dutt) को जब से उनके फेफड़े के कैंसर (lunge cancer) होने की बात पता चली है, तभी से बॉलीवुड (bollywood) सहित उनके चाहने वाले गमगीन हैं। मंगलवार शाम को संजय दत्त कैंसर (sanjay dutt cancer) के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (kokilaben hospital) में भर्ती हो गए। उन्होनें भर्ती होते समय ट्वीटर पर अपने फैन्स के लिए खुद के लिए प्रार्थना करने की अपील की। संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा कि, प्रे फ़ॉर मी।

अभी दो दिन पहले ही संजू बाबा (sanju baba) ने अपने बीमार होने की जानकारी खुद ही लोगों को दी। उन्होंने बताया कि, उन्हें लंग कैंसर है जो एडवांस्ड स्टेज में पहुंच गया है।

संजय दत्त इस शनिवार को यानि 15 अगस्त को टेस्ट कराने के लिए अंबानी अस्पताल (ambani hospital) गए थे। और उसके अगले दिन यानि रविवार को वेे लीलावती अस्पताल (leelawati hospital) में भर्ती हो गए, जहां उनके कई तरह के टेस्ट किये गये थेे। इसके बाद शाम को लगभग सवा 5 बजे के आसपास वे अपने घर के लिए रवाना हो गये।

मंगलवार शाम को 7.00 बजे संजय दत्त अपने घर से सीधे कोकिलाबेन अस्पताल रवाना हो गए।उन्होंने जाते जाते उन्होंने वहां इकट्ठा फोटोग्राफरों को विक्टरी का साइन दिखाते हुए अपने लिए दुआ करने की बात भी कही।

इस मौके पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता (manyta dutt)  ने कहा, यह संजय दत्त और उनके परिवार के लिए कठिन समय है। इसके पहले भी वे कई कठिन परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं। उन्होंने अपने धैर्य से कई परिस्थितियों का सामना बखूबी किया है। यह समय भी निकल जाएगा। भगवान एक बार फिर से संजय की परीक्षा के रहा है, जिसमें वे जरूर पास होंगे।

फिलहाल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने‌ संजय दत्त के इलाज को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही ये बताया है कि वो कब तक इस अस्पताल में अपना इलाज करायेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें